टंट्या मामा की प्रतिमा विवाद पर जयवर्धन सिंह बोले- भाजपा ने एक से रोका, हम गांव गांव प्रतिमा स्थापित करेंगे, 10 लाख रु. देने का किया ऐलान

Monday, Mar 03, 2025-08:20 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : राघौगढ़ क्षेत्र के पीपलखेड़ी गांव में क्रांतिकारी टंट्या मामा की प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद को लेकर भील-आदिवासी समाज ने ग्राम महादेवपुरा में महापंचायत आयोजित की। इस महापंचायत में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और जयस के संस्थापक विक्रम अछालिया सहित प्रदेशभर के आदिवासी नेता और हज़ारों की तादाद में लोग शामिल हुए।

PunjabKesari

महापंचायत को संबोधित करते हुए जयवर्धन सिंह ने पीपलखेड़ी में टंट्या मामा की प्रतिमा लगाने के दौरान बनाई गई परिस्थितियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि टंट्या मामा की वजह से जैसा डर का माहौल 1857 से लेकर 1900 के दशक तक अंग्रेजों में रहा। उसी तरह का वातावरण भाजपा को उनकी मूर्ति अनावरण से लग रहा है। इसलिए प्रदेशभर की पुलिस पीपलखेड़ी में तैनात कर दी गई है। जयवर्धन ने महापंचायत में ऐलान किया कि मूर्ति स्थापित करने की तमाम प्रक्रियाओं का जल्द से जल्द पालन करवाएंगे। 5 मार्च को जनपद पंचायत की बैठक बुलाकर एक प्रस्ताव कर गुना कलेक्टर के पास स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा। जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक प्रतिमा का अनावरण करने से रोका है, तो अब वे सुनिश्चित करेंगे कि एक-एक गांव में टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित कराई जाए।

PunjabKesari

विधायक निधि से देंगे 10 लाख रुपए

जयवर्धन सिंह ने महापंचायत में ऐलान किया है कि पीपलखेड़ी में फिलहाल 6 फिट ऊंची टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित होगी। लेकिन इसी अनावरण कार्यक्रम के मंच से जयस संस्थापक 20 फिट ऊंची प्रतिमा लगाने का स्थान तय करेंगे और घोषणा होगी। जयवर्धन ने कहा कि वे टंट्या मामा की प्रतिमा के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि भेंट करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News