JCCJ ने शुरू किया सदस्यता अभियान, विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत हो रही है जमीन!
Sunday, May 07, 2023-05:48 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly election 2023) में 6 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टी अपनी आंतरिक और मैदानी तैयारी शुरु कर चुकी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पार्टी जनता कांग्रेस जे (JCCJ) उनके बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) के हाथों में हैं। चुनाव से पहले जनता कांग्रेस जोगी ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। आज जनता कांग्रेस जे के सुप्रीमो अमित जोगी ने बिलासपुर शहर के चांटीडीह इलाके में सदस्यता अभियान का आगाज किया।
पार्टी ज्वाइन करने वालों का स्वागत: अमित जोगी
इस मौके पर स्थानीय लोगों को पार्टी का ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर प्राथमिक सदस्य बनाया गया। पार्टी छोड़कर जाने वालो के लिए अमित जोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले अक्सर राजनीतिक पार्टियों में इस तरह से चीजे होती है। हमारी पार्टी में जो आना चाहता है उनका स्वागत है और जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है उनके लिए शुभकामनाएं है। वहीं सदस्यता अभियान में पार्टी के सुप्रीमो अमित जोगी, विशंभर गुलहरे, रिचा जोगी समेत बड़ी संख्य में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।