‘नशे के खिलाफ दूरी है जरूरी’ अभियान में इंदौर पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, द वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज
Friday, Jul 25, 2025-05:07 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में नशे से दूरी है जरूरी अभियान को लेकर पुलिस रोजाना कई तरह के कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत इंदौर में हजारों लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर नशे के विरुद्ध प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि भंवरकुआ चौराहे से पलासिया चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाई गई थी जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशे के विरुद्ध नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बनाई गई है। इस मानव श्रृंखला में निजी कोचिंग क्लास स्कूल और सामाजिक संस्थाओं द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें कुल 7100 लोगों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। हाथों में नशे के विरुद्ध शक्तियां लेकर जागरूक भी किया गया।
वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड लंदन के भरत शर्मा व उनकी टीम द्वारा नगरी पुलिस कमिश्नर को वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।