जेसीआई रायपुर वामांजलि ने किया सफल कपल ट्रेनिंग प्यार का नगमा का धमाकेदार आयोजन

Friday, Apr 21, 2023-04:30 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): जेसीआई रायपुर वामांजलि ने कपल ट्रेनिंग प्यार का नगमा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। जेसीआई वामांजलि लगातार 12 वर्ष से प्रशिक्षण देते हुए अब तक 350 कपल्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसी कड़ी में रायपुर में भी पीपीपी जे एफ आर, जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल की जबरदस्त ट्रेनिंग का लाभ प्रतिभागियों ने उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयर पर्सन जेसीआई सीनेटर आंचल पंजवानी की अध्यक्षता में की गई। जेसीआई के मंडल अध्यक्ष आकाश सुंदरानी, जे सी आई वामांजलि की अध्यक्षा जे सी इशानी तोतलानी, सुपर चैप्टर कोच जेसीआई सीनेटर अमिताभ दुबे सहित समापन समारोह में उपस्थित रहे।

PunjabKesari

समारोह में सभी कपल का सम्मान किया गया एवं पुरस्कार दिए गए। प्रशिक्षण के लिए 40 कपल जिनका चयन उड़ीसा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से किया गया। 11 अप्रैल को प्री ट्रेनिंग का आयोजन कर वार्म अप सेशन लिया गया एवं 16 तारीख के लिए कुछ होमवर्क भी दिए गए। इसके अन्य अध्यायों के लगभग 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। जेसीआई रायपुर वामा अंजलि की अध्यक्षा जे सी इशानी तोतलानी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अनीता अग्रवाल एवं जे सी सुनीता मिश्रा सचिव जेसी अर्चना द्विवेदी के अलावा वामांजलि की अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने एक प्यार का नगमा है गीत भी गुनगुनाया साथ ही रोचक गेम्स भी खेलें और डांस भी किया। इतना ही नहीं प्रेम पत्र भी लिखे और गिफ्ट भी दिया। सभी कपल ने एक दूसरे को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। ट्रेनिंग के बीच-बीच में ऐसे भी पल आए जहां प्रतिभागी भावुक होते भी दिखे।

PunjabKesari

ट्रेनिंग के कुछ ऐसे पल जहां हम तुम, कुंडली मिलान, रिलेशनशिप को कैसे आइडल रिलेशनशिप बनाएं क्या करें क्या ना करें इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दांपत्य जीवन के छोटी-छोटी बातों को याद दिलाया जिन्हें कहीं ना कहीं हमारे प्रतिभागी इस जीवन की भाग दौड़ में भूलते नजर आ रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News