रायपुर का सेंध लेक, मानसून में जहां समंदर जैसा मजा, दोस्तों के साथ बनाएं प्लान
Wednesday, Jul 30, 2025-11:20 AM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सेंध लेक इस समय मानसून की खूबसूरती से लबरेज हो चुका है। बारिश का मौसम आते ही यहां की हरियाली और झील का नजारा ऐसा लगता है मानो छोटा-सा समंदर आपके सामने हो। स्थानीय लोग और पर्यटक यहां की ताजी हवा, शांत वातावरण और लहरों की आवाज का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
सेंध लेक पिकनिक मनाने और वीकेंड पर परिवार या दोस्तों संग समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है। यहां बैठकर झील का नजारा देखते हुए मानसून की ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं। बच्चों के खेलने की जगह, सेल्फी प्वाइंट और बोटिंग की सुविधा इस जगह को और आकर्षक बनाती है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां सफाई और सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं, जिससे पर्यटक निश्चिंत होकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकते हैं। मानसून सीजन में सेंध लेक की खूबसूरती अपने चरम पर होती है, ऐसे में अगर आप रायपुर में हैं या यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।