सागर हादसे के पीड़ितों से मिले जीतू पटवारी, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Wednesday, Aug 07, 2024-06:57 PM (IST)
सागर : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर जिले में पिछले दिनों हादसे का शिकार बने बच्चों के परिजन से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जीतू पटवारी ने सागर के शाहपुर पहुंचकर दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अखबारों की हेडलाइन बनाने में लगे हुए हैं अगर उनमें संवेदनशीलता है तो वह शाहपुर आकर बच्चों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटे। साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह जर्जर भवनों को लेकर निर्देश देकर कार्यवाही करें।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि सागर जिले का चाहे खुरई विधानसभा बरोदिया नौनागिर का दलित हत्याकांड मामला हो, चाहे सुरखी विधानसभा के गुमशुदा मानसिंह पटेल वाला मामला हो, लगातार पिछड़े दलित लोगों पर अत्याचार किया जा रहे हैं। जिसको लेकर 12 अगस्त को वह सागर पहुंचकर कलेक्टर और SP से बात करेंगे और उनसे जवाब मांगेंगे।
बता दें कि रविवार को शाहपुर कस्बे में एक धार्मिक आयोजन के दौरान शिवलिंग बना रहे मासूम बच्चों पर जर्जर दीवार गिर गई थी, जिससे नौ बच्चों की मौत हो गई। हादसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया गया है। मामले में तीन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।