राजा भोज एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी गायब, अमेरिका से आई यात्री की शिकायत से हड़कंप

Tuesday, Jan 27, 2026-12:26 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक महिला यात्री ने अपने चेक-इन बैग से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। अमेरिका से भोपाल पहुंची यात्री शालिनी बाफना का दावा है कि उनके बैग में रखी हीरे की चेन, अंगूठी सहित अन्य कीमती जेवरात नहीं मिले। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के जरिए इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

बैगेज स्कैनिंग रिपोर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने सीआईएसएफ (CISF) की मदद से सीसीटीवी फुटेज और बैगेज स्कैनिंग रिपोर्ट की गहन जांच कराई। जांच के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने चोरी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार, शनिवार सुबह 10:20 बजे बैग की स्कैनिंग के दौरान उसमें किसी भी प्रकार की ज्वैलरी या संदिग्ध सामग्री नजर नहीं आई। प्रथम दृष्टया जांच में किसी भी तरह की चोरी या गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है।

अब एयरलाइंस पर नजर

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट इंडिगो एयरलाइंस को सौंप दी है। चूंकि यात्री अमेरिका से भोपाल आई थीं, इसलिए यह भी जांच का विषय है कि ज्वैलरी पहले ही गायब हो चुकी थी या भोपाल एयरपोर्ट पर हुई। शालिनी बाफना को भोपाल से सुबह 11:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाना था। इंडिगो प्रबंधन अब विमान में लोडिंग-अनलोडिंग के समय के फुटेज और कर्मचारियों की गतिविधियों की जांच कर रहा है और शिकायतकर्ता के संपर्क में है।

सस्पेंस बरकरार

फिलहाल साक्ष्यों के अभाव में मामला संदिग्ध बना हुआ है। हालांकि, डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वैलरी से जुड़ी इस कथित घटना ने यात्रियों के बीच एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर बढ़ा दी है। आगे की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News