झाबुआ उपचुनाव का बजा बिगुल, दावेदार हुए सक्रिय

9/21/2019 4:25:12 PM

भोपाल: चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी दिन नतीजा भी आ जाएगा कि झाबुआ का विधायक कौन होगा।

PunjabKesari

उपचुनाव की तारीख घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। यह चुनाव आचार संहिता संपूर्ण झाबुआ व अलीराजपुर जिले में लागू रहेगी। वहीं 23 सितंबर से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य शुरू हो जाएगा और 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।  

PunjabKesari

इसके साथ ही राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर भी खीचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के लिए दो नेताओं के बीच विवाद चल रहा है, जिनमें से एक गुट कांतिलाल भूरिया और दूसरा गुट जेवियर मेढा का है। वहीं भाजपा के जीएस डामोर की टिकट वितरण में अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि डामोर के पसंद के नेता को ही उतारा जाएगा। डामोर अपने बेटे या पत्नी को टिकट दिलाने की कोशिश में हैं। वहीं, भाजपा से पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भी दावेदारी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News