आरिफ मसूद की धमकी के सामने झुकी कमलनाथ सरकार, बदला जाएगा ये फैसला
Tuesday, May 28, 2019-09:10 AM (IST)

भोपाल: एमपी में बीजेपी और कांग्रेस फिर एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं। कमलनाथ सरकार शिवराज सरकार के एक फैसले को पलटने की तैयारी में है। सिमी एनकाउंटर की घटना के बाद बीजेपी सरकार ने जेलों में बाहरी सामान पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया था। अब कमलनाथ सरकार इस प्रतिबंध को हटाने जा रही है।
शिवराज सरकार के फैसलों को पलटने की तैयारी में कांग्रेस
कमलनाथ सरकार अब शिवराज सरकार के फैसलों को पलटने की तैयारी में है। जेल में बाहरी खान-पान और सामान की ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटाने पर वो विचार कर रही है। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हाल ही में रोजा इफ्तारी को लेकर ये मामला उठाया था। उन्होंने जेल डीजी संजय चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा था।
मसूद का कहना था कि, जेल में कैदियों की इफ्तारी की व्यवस्था नहीं है। इस मसले पर उन्होंने बैठक में सीएम कमलनाथ को भी चुनौती दे दी थी। मसूद के उस ज्ञापन को डीजी ने राज्य सरकार के पाले में भेज दिया है। गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि, कैदियों के परिवार वालों ने भी प्रतिबंध हटाने मांग की है। मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद रास्ता निकाला जाएगा।