सिंगरौली में माइनिंग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 1 जेसीबी, 1 हाइवा और भारी मात्रा में रेत जब्त
Tuesday, May 13, 2025-01:36 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली में अवैध रेत उत्खनन पर माइनिंग और पुलिस ने छापा मारा है।12-13 मई की दरम्यािनी रात 3 बजे दोनों विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही की। सहायक खनिज अधिकारी विद्याकांत तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
माइनिंग और पुलिस को अवैध उत्खनन सूचना प्राप्त हो रही थी। कोतवाली थाना के काम गांव के पूर्वी टोला से 1 जेसीबी मशीन, 1 हाइवा और भारी मात्रा में रेत जब्त की गई है। जब्त रेत अवैध रूप से भंडारण की गई थी। इससे पहले 11 मई को चितरंगी और गढ़वा थाने की पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर और ट्रिपर वाहन को जब्त किया था।
पुलिस और माइनिंग द्वारा की गई इस कार्यवाही में सूबेदार आशीष तिवारी, एसआई संदीप नामदेव, एएसआई लेखचंद, आरक्षक राजकुमार शाक्य, अनिल सिंह, आदर्श निगम का योगदान रहा।