एक सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर संयुक्त सहकारी समिति, बोले- मांगें नहीं मानी तो सरकार बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Sunday, Sep 03, 2023-06:08 PM (IST)

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहे हैं वैसे ही शासकीय संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। इसी क्रम में संयुक्त सहकारी समिति (पेक्स) कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। कर्मचारी 18 दिनों से अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे है।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारी सुरेश वर्मा ने बताया कि हमारी एक सूत्रीय मांगों को लेकर हम धरने पर बैठे हैं। हम हर बार धरना प्रदर्शन करते हैं। हमें झूठ आश्वासन देकर हमारा धरना समाप्त कर दिया जाता है। इस बार हम यहां से जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो ती है हम यहां से नहीं उठाएंगे। हड़ताल से गरीबों को मिलने वाला राशन वितरित नहीं हो पा रहा है। किसानों को डीएपी यूरिया नहीं मिल पा रहा है जिससे वह परेशान है।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारी हेमंत परसाई ने बताया कि हम पिछले 18 दिनों से पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी एक सूत्रीय मांग है कि हमारा वेतनमान दिया जाए हमने पिछले चुनाव में भी अबकी बार कांग्रेस सरकार के नारे लगाए थे और सरकार बदल दी थी। अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो निश्चित ही हम सरकार बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News