BJP विधायक केदार शुक्ला के दबाव में काम कर रही है पुलिस: कनिष्क तिवारी

1/8/2023 3:46:00 PM

सीधी (अनिल सिंह): पत्रकार कनिष्क तिवारी (journalist kanishk tiwari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पत्रकार ने विधायक के खिलाफ खबरें लिखने और रंगकर्मी के गिरफ्तारी का कवरेज किया था। जिसके बाद पत्रकार कनिष्क तिवारी के थाने में कपड़े उतरवाए थे लेकिन एक बार फिर मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अब पत्रकार कनिष्क तिवारी ने एक बार फिर विधायक सहित जांच अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने रेडियो पुलिस अधीक्षक (Radio SP) भोपाल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) का डाटा रिकवर करने और इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किन लोगों से बात की हैं, उसके मोबाइल कॉल डिटेल (call details) सीडीआर से निकाली जाए, तो कई बड़े खुलासे होंगे। फिलहाल अब इस मामले की सिंगरौली एसपी विरेन्द्र सिंह जांच कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले में बयान ना देते हुए कहा कि अभी विभागीय जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद उसके बारे में बताया जाएगा। 

PunjabKesari

जो मामले में लिप्त नहीं थे उन्हें पेश किया जा रहा है: कनिष्क तिवारी

कनिष्क तिवारी आज सिंगरौली एसपी के यहां अपना बयान देने के लिए पहुंचे। उन्होंने पूर्व में किए गए रेडियो पुलिस अधीक्षक की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट और गाली गलौज सहित अर्धनग्न कर फोटो खींचने वाले पूर्व अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार (abhishek singh parihar) सहित कई दोषी पुलिस कर्मियों का नाम आरोप पत्र में नहीं जोड़ा गया है। ऐसे पुलिस आरक्षकों को बलि का बकरा बनाया गया है, जो वहां थे ही नहीं। यह जांच सिर्फ औपचारिकता करते हुए फोटो वायरल (Viral photo) की जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन भाजपा विधायक केदार शुक्ला (BJP MLA kedar Shukla) के दबाव में हैं और आये दिन मुझे अलग-अलग लोगों से धमकी दिलाई जाती और मामले को खत्म करने की धमकीं दिलाई जा रहीं हैं।

BJP विधायक केदार शुक्ला के दबाव में काम कर रही है पुलिस  

पिछले दिनों सीधी कोतवाली में थाना प्रभारी मनोज सोनी, अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार सहित पुलिसकर्मियों ने अर्धनग्न कर फोटो खीचें और उन्हें वायरल कर दिए थे। फोटो में पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित 8 युवकों को अंडरवियर में खडे़ कर फोटो खींचे थे। जिसके बाद थाना प्रभारी मनोज सोनी, अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार और एक सब इंस्पेक्टर सहित कुल 7 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News