ग्वालियर में पत्रकारों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, दिखा देशभक्ति का जोश

Tuesday, Aug 09, 2022-03:47 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ’राष्ट्रीय भावना से अभिभूत ग्वालियर में पत्रकारों ने तिरंगा अभियान में भागीदारी करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक तिरंगा हाथ में लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया, फोटो ग्राफिक्स और अन्य सभी प्रकोष्ठ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

PunjabKesari

आयुक्त किशाोर कान्याल ने तारीफ की 

यात्रा प्रेस क्लब भवन से शुरू होकर फूलबाग, एमएलबी रोड, पड़ाव होते हुए वापस प्रेस क्लब पर पहुंचकर खत्म हुई। इस दौरान ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त किशाोर कान्याल भी इस यात्रा में शामिल हुए और पत्रकारों द्वारा निकाली गई, इस यात्रा की सराहना की है। इसके साथ ही कहा कि उन्हें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में जो उत्साह देखने को मिला वो वाकई काबिले तारीफ है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News