कुएं में गिरी मुर्गी निकालने के लिए उतरे दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम
Saturday, Jul 12, 2025-12:55 PM (IST)

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित मोहल्ला डिपरापारा में हुई है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के डिपरापारा निवासी दिलीप पटेल शुक्रवार शाम घर के पास कुएं में मुर्गी गिर गई जिसे निकालने लिए कुएं में उतरा। इस दौरान वह पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका भाई दिनेश पटेल भी कुएं में उतर गया, लेकिन दोनों कुएं से बाहर नहीं निकल पाये।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुएं के भीतर दम घुटने के कारण दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।