सिंधिया की किसानों को नसीहत, कहा-BJP वाले अब आएं तो 15 लाख का पूछना

5/14/2019 10:46:55 AM

धार: सोमवार को सांसद व गुना-शिवपुरी सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभा के लिए धार पहुंचे। वहां उन्होंने कर्जमाफी की मुद्दा उठाया व कहा कि बीजेपी वाले गांव-गांव जाकर लोगों के कान में कहते हैं कि कर्जमाफी नहीं हुई। अब वो आपके पास आएं तो उनसे 15 लाख के बारे में पूछना।

PunjabKesari

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 साल से शिवराज और देश में बीजेपी की सरकार रही है। ये दोनों सबसे बड़े ढोंगी हैं। कहते कुछ हैं और करते कुछ और। पहले कहा गया था कि अच्छे दिन आएंगे, रोजगार उपलब्ध कराएंगे। किसानों के लिए कहा था कि खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे, लेकिन किसानों ने आत्महत्या की।
 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने किसानों का खून बहाया था, तब सिंधिया परिवार के मुखिया ने तय किया था कि जब तक इन भाजपाइयों को बोरिया-बिस्तर बांधकर न भेजूं, मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा और ऐसा ही किया। और ऐसा ही हुआ भी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News