अब 'Z Security' की छांव में रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, साथ चलेगा कारकेड

2/26/2019 1:29:30 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वे जेड श्रेणी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। सोमवार रात को गुना दौरे पर आए सिंधिया के साथ पूरा कारकेड लगाया गया। इसके अलावा उनके साथ स्थानीय पुलिस और भोपाल के जवानों की अलग-अलग टुकडिय़ां रहीं, जो कि ज्योतिरादित्य को सुरक्षा घेरे में लेकर चल रही थीं।

PunjabKesari
 

बता दें, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इससे पहले वाय श्रेणी की सुरक्षा थी। इसमें उनके साथ स्थानीय स्तर पर पुलिस द्वारा पायलट और फॉलो गार्ड लगाए जाते थे। लेकिन हाल ही में 20 फरवरी को उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई है। यह सुरक्षा स्टेट सिक्योरिटी कमेटी ने दी।

 

PunjabKesari


गुना एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जेड श्रेणी की सुरक्षा में पूरा कारकेड लगाया जाता है।;इसमें फॉलो-पायलट के साथ-साथ एंबुलेंस भी रहती है। इसके अलावा जवानों की दो रिंग रहती है। एक रिंग स्थानीय पुलिस की, तो दूसरी रिंग भोपाल से आए स्पेशल फोर्स की रहती है। गुना दौरे के दौरान उन्हें सिक्योरिटी नॉर्मस के अनुसार सुरक्षा दी जा रही है।


PunjabKesari
 

सुरक्षा व्यवस्था की चार श्रेणियां
भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जेड प्लस (Z+) (उच्चतम स्तर), जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X)| खतरे के आधार पर वीआईपी सुरक्षा पाने वालों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, नौकरशाह, पूर्व नौकरशाह, जज, पूर्व जज, बिजनेसमैन, क्रिकेटर, फिल्मी कलाकार, साधु-संत या आम नागरिक कोई भी हो सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News