शिवसेना पर बरसे विजयवर्गीय, बोले- शिवसेना कार्यकर्ता फैला रहे हैं अराजकता

Tuesday, Jun 28, 2022-12:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): भाजपा (bjp) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) के नेतृत्व में रोड़ शो निकाला गया। कैलाश विजयवर्गीय (bjp leader kailash vijayvargiya) ने कहा महापौर (indore mayor election 2022) का चुनाव लाखों वोटों से जीतेंगे। परिषद भी पहले से ज्यादा सीटों के साथ बनाएंगे।चुनाव चाहे कोई भी हो, हम पूरी गंभीरता से लड़ते हैं। हमें पता है कि हम जीतने वाले हैं, लेकिन हम प्रयास कम नहीं करना चाहते। भारी वोटों से हमारे पार्षद जीतें, महापौर प्रत्याशी जीते, इसलिए हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय ने जीत का किया दावा 

हमारे बूथ कार्यकर्ता (booth workers) से लेकर सीएम, प्रदेश अध्यक्ष सभी प्रयास कर रहे हैं। ये इंदौर के बदलाव का समय है, इसलिए भाजपा (bjp) की जीत जरूरी है। महाराष्ट्र (maharashtra) में जो हो रहे है उसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। ये शिवसेना (shivsena) का आपसी मामला है। हम सिर्फ बाहर से स्थिति को देख रहे हैं।

शिवसेना पर साधा निशाना 

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ता (shivsena worker) अराजकता फैला रहे हैं, आतंक और भय पैदा करना चाहते हैं। वे महाराष्ट्र को बंगाल बना रहे हैं। लोकतंत्र (democracy) में इस तरह की हरकत की कोई जगह नहीं है। उनकी इस हरकत को महाराष्ट्र की जनता ही पसंद नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (cm mamata banerjee) कैसा स्वागत करती है ये सभी को पता है, उन्होने मेरा भी जोरदार स्वागत किया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News