चुनाव के बीच शिव जी के धाम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाकर लिया आशीर्वाद
Tuesday, Oct 24, 2023-08:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय बड़े शिव भक्त हैं। भोलेनाथ के दर्शन करने का कोई भी मौका वह कभी भी नहीं चूकते। विजयदशमी के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ग्याहरवे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर मध्य प्रदेश और देश के साथ ही दुनिया में सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से मनुष्य में अदभुत ऊर्जा का संचार होता है। केदारनाथ को दुनिया का पावर सेंटर बताते हुए कहा कि लगातार चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के बावजूद बाबा के दर्शन करने यहां पहुंचा हूं। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी के पावन पर्व पर बाबा के दर्शन करने से जो अनुभूति प्राप्त हुई है, वह अद्भुत और अवर्णनीय है। यहां से जो एनर्जी प्राप्त हुई है वह पूरे चुनाव में पावर देती रहेगी। बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने कैलाश विजयवर्गीय के भतीजे विवेक विजयवर्गीय भी साथ गए थे।