भाई ने की सगे भाई की हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Saturday, May 17, 2025-04:00 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की बांस की बल्ली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालबांधा चौकी के ग्राम रेंगाकठेरा की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

PunjabKesari

इस संबंध में एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती रात की है, जब राकेश मंडावी नामक युवक ने अपने बड़े भाई प्रदीप मंडावी पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राकेश अपनी शादी को लेकर लंबे समय से नाराज था और इस बात का आरोप वह अपने बड़े भाई पर लगा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गई। गुस्से में बेकाबू राकेश ने पास में रखी बांस की बल्ली से प्रदीप के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी राकेश मंडावी फरार है।

पुलिस ने गांव में दबिश देकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी आशा रानी ने विश्वास जताया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार में जन्मे दो भाइयों के बीच शादी जैसी सामाजिक चिंता ने इस हद तक हिंसा को जन्म दिया कि अब एक की जिंदगी खत्म हो गई और दूसरा जेल की सलाखों की ओर बढ़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News