हंसिया से काटकर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

Sunday, Dec 14, 2025-02:35 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता की हंसिया से हमला कर हत्या कर दी।

आरोपी बेटा गिरफ्तार

आरोपी की पहचान राहुल साहू के रूप में हुई है, जिसने अपने पिता संतोष साहू पर गुस्से में आकर पीठ, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 बाइक खरीद बना विवाद की जड़

जानकारी के मुताबिक, राहुल साहू ने हाल ही में सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी। इसे लेकर पिता संतोष साहू नाराज था।

पिता ने पूछा - पैसे कहां से आए?

गुस्से में आकर पिता ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी

इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच तीखी बहस शुरू हो गई

शराब के पैसों को लेकर रहता था तनाव

बताया जा रहा है कि संतोष साहू को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर बेटे से शराब के लिए पैसे मांगता था।

पैसे न देने पर विवाद

घरेलू कलह रोज़ का मामला

इसी तनाव ने आखिरकार खूनी रूप ले लिया

हंसिया से किया जानलेवा हमला

विवाद के दौरान राहुल ने घर में रखी हंसिया उठाई और पिता पर हमला कर दिया।

पेट पर किए गए वार से हालत बिगड़ी

खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे पिता

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

पहले CHC नवापारा, फिर हालत गंभीर होने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मौत हो गई।

पत्नी-बेटी पहले ही छोड़ चुकी थीं साथ

थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के अनुसार - 

शराब की आदत से परेशान होकर पत्नी और बेटी पहले ही अलग रहती थीं

बेटा भी भिलाई में रहता था

पिता ने ही उसे वापस अपने पास बुलाया था

मृतक मजदूरी करता था, जबकि आरोपी बेटा वेल्डिंग का काम करता है।

 पुलिस जांच जारी

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News