ज़बरदस्ती की बात क्यों करते हो...गांजा तस्करी में भाई के पकड़े जाने के सवाल पर भड़क उठी मंत्री प्रतिमा बागरी
Monday, Dec 08, 2025-08:45 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। सतना पुलिस ने मंत्री की फैमिली से जुड़े दो लोगों उनके भाई अनिल बागरी और एक साथी को 46 किग्रा गांजा बरामद किया है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। ड्रग्स तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई के बाद राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच जब मीडिया ने उनसे भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो वे बुरी तरह भड़क उठी और कहने लगी कि ज़बरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग..और वहां से तेजी से निकल गई।
ये भी पढ़ें : MP में मंत्री का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, बड़ी कार्रवाई से मचा सियासी बवाल
जानकारी के मुताबिक, सतना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल बागरी और उनके साथी पंकज सिंह को कार (एमएच 49 बीबी 9699) में जाते हुए रोका। तलाशी में उनके पास से 46 किलो गांजा बरामद हुआ।

यह पहला मामला नहीं है। इस महीने की शुरुआत में 3 दिसंबर राज्य मंत्री के बहनोई शैलेंद्र सिंह उर्फ “सिम्मू” को उत्तर प्रदेश (बांदा जिला) की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब उनके पास से लगभग 10.4 किग्रा गांजा, एक तमंचा, कार व बाइक बरामद हुई थी। पिछले कुछ समय में मंत्री के घर या परिवार से जुड़ी यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। जिसे एक बड़े गिरोह या नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा।
इन गिरफ्तारियों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुछ पूर्व नेताओं और विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि इस तरह की तस्करी में परिवार से जुड़े लोगों के शामिल होने से संकेत मिलते हैं कि उन्हें “राजनीतिक संरक्षण” मिल रहा हो। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि 46 किलो गांजे जैसा बड़ा गांजा तस्करी के पैमाने को देखते हुए यह मामला बहुत गंभीर माना जा रहा है। जांच में पूरे तस्करी रैकेट का खुलासा आवश्यक है।

