नौकरी लगवाने का झांसा देकर मैनेजर ने खूबसूरत युवती के साथ कर दिया बड़ा कांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Monday, Dec 08, 2025-03:08 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह)। मध्य प्रदेश के रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के बहाने एक युवती के साथ गंभीर और गलत व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है।

पीड़ित युवती के मुताबिक, आरोपी ने उसे नौकरी का भरोसा दिलाकर बुलाया था, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद उसके साथ अमर्यादित और गलत व्यवहार किया गया। घटना से आहत युवती ने बिना देर किए पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस ने बताया कि

मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है

घटनास्थल और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं

आरोपी मैनेजर की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि इस तरह की हरकतों पर रोक लग सके।

पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले में निष्पक्ष और तेजी से कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त सजा दिलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News