गुना में कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन, पुलिस से झूमाझटकी, आग की चपेट में आए कांग्रेसी
Friday, Jan 02, 2026-07:19 PM (IST)
गुना। (मिसबाह नूर): इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल पीने से हुई मौतों और उसके बाद एक पत्रकार के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विवादित शब्दावली को लेकर गुरुवार को गुना के अंबेडकर चौराहे पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में तीखा विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकतार्ओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। पुतला दहन के दौरान चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई, तैनात पुलिस बल ने जलते पुतले पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस और कार्यकतार्ओं के बीच जमकर झूमाझटकी और झड़प हुई। पुतले को पूरी तरह जलाने की कोशिश में युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता के कपड़े ने आग पकड़ी जिससे वे स्वयं भी झुलसने से बच गए। प्रदर्शनकारी मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे और उनके आचरण को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बता रहे थे।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंचम भील के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। कांग्रेसियों का कहना था कि एक तरफ इंदौर में दूषित पानी से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार मंत्री संवेदनशीलता दिखाने के बजाय पत्रकारों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

