MP News: अमरवाड़ा में चुनावी सभा में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ आदिवासी अंचल के विकास में मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी...

4/8/2024 10:59:27 AM

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पोनार पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी तक जो मैंने विकास के काम कराए हैं वह सब आपके सामने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी अंचल के अंतिम छोर तक सड़क का निर्माण और बिजली के कार्य किए गए। पेयजल और सिंचाई के लिए तालाब और जलाशय का निर्माण कराया गया। ताकि किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत बने और किसान के बच्चे भी शहर जाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।


 आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा जिले में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि अगर मैं अमरवाड़ा की बात करूं तो यहां नवोदय विद्यालय, अस्पताल ,शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय, अंबुजा सीमेंट का स्किल सेंटर के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दे कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

PunjabKesari
 कमलनाथ ने कहा कि यह सब कुछ आप लोगों के सहयोग से ही पूरा हो पाया है। किंतु आगे भी बहुत कुछ करना है। जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर साथ चलना होगा तभी हम अपने आदिवासी अंचल का और विकास कर पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News