इंदौर में मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- धक्का देकर भगाओ पत्रकारों को...

Saturday, Sep 23, 2023-01:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ आज इंदौर में मातंग समाज के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ मीडिया वालों पर भड़क उठे और उन्होंने पत्रकारों को धमकी दे डाली। कमलनाथ ने खुले मंच से कहा कि धक्का देकर भगाओ पत्रकारों को। इस दौरान पूर्व सीएम ने समाज के लोगों से कहा कि पत्रकार समाज का कार्यक्रम बिगड़ने आए हैं। इसके बाद कमल नाथ के अंगरक्षकों ने पत्रकारों को धक्का देकर भगा दिया। इसके बाद मीडिया ने पूर्व सीएम के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का ऐलान किया।

PunjabKesari

मीडिया के साथियों से बदसुलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी- हेमंत शर्मा

इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि मातंग समाज के कार्यक्रम में आमंत्रण पर जब मीडिया कवरेज करने पहुंचा तो कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मीडिया को बाहर करो। कमलनाथ के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया साथियों से धक्का मुक्की की। कमलनाथ ने मंच से कहा मैं इनसे बात करने आया हुं। हटिए आप सब। मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट किया तो कहा जिसे जाना है जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया से बदसुलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी।  इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था। तभी मीडिया के साथी पहुंचे थे। मीडिया से बदसुलूकी करने वालों को माफी मांगना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News