CM कमलनाथ का फैसला, किसानों पर दर्ज मुकदमे जल्द वापस लेगी सरकार

Sunday, Jun 02, 2019-10:56 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर है। कमलनाथ सरकार ने बीजेपी सरकार या अलग-अलग किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का फैसला लिया है। सरकार जल्द ही ऐसे किसानों के ऊपर से दर्ज मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस बाबत प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा और गृह मंत्री बाला बच्चन ने बैठक भी की है जिसमें इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई।


PunjabKesari


पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने इस बात की पुष्टि की है कि, बैठक में ऐसे प्रकरणों को वापस लेने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा है कि, पूरे प्रदेश में ऐसे करीब 371 केस दर्ज किए गए जिसमें सैंकड़ों की संख्या में नामजद और अज्ञात किसान शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि मीटिंग के बाद गृह विभाग के आला अधिकारियों ने जिला प्रशासन को ऐसे मामलों की जानकारी देने के लिए फोन करना भी शुरू कर दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News