NSUI कार्यकर्ताओं का CM हाउस और मंत्री प्रतिमा के निवास का घेराव,पुलिस से झूमाझटकी,हिरासत में लिए कार्यकर्ता
Tuesday, Dec 09, 2025-03:52 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई पर लगे गांजा तस्करी के आरोप के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और विरोध जारी हो चुका है।

इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सीएम हाउस और मंत्री प्रतिमा बागरी के निवास का घेराव करने NSUI कार्यकर्ता निकले लेकिन पुलिस ने रेड क्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। इसी बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस में झूमाझटकी भी देखने को मिली।

कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारे लगा रहे थे और पुलिस उनको रोकने का प्रयास कर रही थी। वहीं प्रदर्शनकारियों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से इस्तीफ़े की माँग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी सरकार, मंत्री और उनके परिवार के लोग सबको नशे में झोकना चाहते है ।

