श्रीलंका में सीता माता का मंदिर और सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय का MP सरकार जल्द करवाएगी निर्माण
Tuesday, Jan 28, 2020-12:07 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर और सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्राहलय बनवाने की तैयारी में हैं। इसके लिए सीएम कमलनाथ ने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सीता माता मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिए इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए शीघ्र एक समिति बनाएं, जिसमें मध्यप्रदेश व श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों।’ उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर नजर रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके।
इस संबध में सोमवार को सीएम कमलनाथ मंत्रालय में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे। बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे। सीएम ने भोपाल के निकट सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन व प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाई जाए।
सांची में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय
मध्य प्रदेश सरकार प्रसिद्ध धार्मिक बौधस्थली सांची को टूरिस्ट हब बनाने की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय, अध्ययन व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इस संबध में जनसंपर्क मंत्री जो हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटे हैं ने बताया कि अगर प्रदेश को अच्छी हवाई सेवा मिली तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी।