कमलनाथ के मंत्री ने किया ''शराब'' का गुणगान, बोले- देश में है प्रजातंत्र, पीने के लिए हैं सब स्वतंत्र

Friday, Jan 10, 2020-04:48 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर भाजपा ने एतराज जताया है तो कमलनाथ के मंत्री ने इस फैसले का स्वागत किया है। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि नई शराब नीति बहुत बढ़िया है, इसके लागू होने के बाद अब साफ सुथरी शराब मिलेगी। लोग मिलावटी शराब नहीं पीएंगे। उन्होंने कहा कि पीने वालों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। पीने वालों को कौन सा कोई जबरदस्ती पिलाता है। शराब तो राजा-महाराजाओं के समय से समय से चल रही आ रही है। मंत्री ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है। यहां खाने पीने के लिए सब स्वतंत्र है। हम इस पर कोई प्रतिबंध नहीं चाहते है।

PunjabKesari

वहीं पूर्व सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज केवल थोथले बयान देते हैं। 15 साल में तो कुछ कर नहीं पाए। शिवराज पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। गांव में साफ सुथरी शराब मिल जाए लोग मिलावटी शराब नही पीएंगे। इस नीति के लागू होने के बाद गांवों में बढ़ रहा शराब माफिया खत्म होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News