कमलनाथ की दो टूक- जो कांग्रेस से जाना चाहता है खुशी से जाए, मैं खुद कार से छोड़कर आऊंगा...पढ़िए मध्य प्रदेश की टॉप-10 न्यूज़

9/20/2022 7:34:02 AM

कांग्रेस छोड़कर जाने वालों को कमलनाथ की दो टूक - जो कांग्रेस से जाना चाहता है खुशी से जाए, मैं खुद कार से छोड़कर आऊंगा
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कांग्रेस छोड़कर जाने वालों के लिए एक बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने स्पष्ट कहा है कि जो कांग्रेस छोड़कर जाना चाहता है। खुशी से जाए मैं खुद अपनी कार से उन्हें छोड़कर आऊंगा।

नाइट कल्चर शुरू होते इंदौर में फायरिंग, पब में एंट्री को लेकर बदमाशों ने पब मालिक और साथी को मारी गोली
नाइट कल्चर शुरू होने के चौथे दिन ही बदमाशों ने गोली चलाकर शहर में सनसनी फैला दी। विजय नगर क्षेत्र के जेमेनी बिल्डिंग के बाहर पब मालिक और राजपूत ढाबा के मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया।

ग्वालियर में नामी कंपनियों पर क्राइम ब्रांच की रेड, 11 सौ किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त
क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त किया है। राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज ढोली बुआ का पुल ग्वालियर नामक फर्म में रिफायंड, डालडा तथा तेल मिक्स करके यह कुकिंग ऑयल तैयार कर देहांत के इलाकों में बेचा जा रहा था।

तवा नदी पर नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, घोड़ाडोंगरी पुलिस चालक को गिरफ्तार कर रेत से भरी ट्राली ले आई थाने...
बैतूल की घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रेत परिवहन का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस चौकी में ले आई। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक पर भी मामला दर्ज किया है।

भोपाल में डेढ़ करोड़ की बीयर पर चला बुलडोजर, देखते ही देखते बहा दी हजारों लीटर शराब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों लीटर शराब को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है। दरअसल विभाग को यह सूचना मिली की राजधानी के अब्बास नगर में बियर की हजारों बोतलों को स्टॉक करके रखा गया हैं और उन सब की एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है।

लड़की से परेशान लड़के ने बनाया जिंदगी का आखिरी वीडियो...कहा- वो मुझसे पैसे लेती रहती थी और तालाब में कूद गया
बीते कुछ दिनों पहले 21 साल के ऋषभ ने राजधानी भोपाल के भदभदा पुल से कूदकर जान दे दी। इस ख़बर के आते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई। दरअसल 21 साल का ऋषभ ने अपनी

NCL की नेहरू हॉस्पिटल जयंत में CBI की रेड, 50 हजार की रिश्वत लेते मैनेजर और ओवर्शियर गिरफ्तार
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल की नेहरू हॉस्पिटल जयंत में सीबीआई ने छापेमारी की। जहां सिविल मैनेजर आर मीणा और ओवर्शियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए। दोनों आरोपियों को सीबीआई जबलपुर लेकर रवाना हुई है।

क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत सिंह धोनी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, सांसद ने किया वेलकम
क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत सिंह धोनी आज उज्जैन  में बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाबा का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने तीनों खिलाड़ियों का स्वागत भी किया।

चीतों की बजाय गुजरात के गिर के शेर आने चाहिये थे : कमलनाथ
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park ) में नामीबिया (Namibia) से लाकर आठ चीते छोड़े जाने के एक दिन बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का बड़ा बयान सामने आया है

छत्तीसगढ़ में अगले महीने से उड़द, मूंग और मार्च से अरहर की होगी खरीदी, CM बघेल ने मंडी शुल्क-कृषक कल्याण शुल्क के भुगतान में दी छूट
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर उड़द, मूंग और अरहर की खरीदी को लेकर जोरों से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम आशा अभियान (PM Asha Campaign) के तहत राज्य में मूंग और उड़द की खरीदी अगले महीने 17 अक्टूबर से लेकर 16 दिसंबर 2022 तक की जाएगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News