मतगणना से पहले कमलनाथ बोले- आज नहीं कल करेंगे मीडिया से लंबी चर्चा, निर्दलीयों को लेकर कही ये बात
Saturday, Dec 02, 2023-03:52 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कल यानि 3 दिसबंर को मतगणना है। इससे पहले अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दावा किया कि उन्हें प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशियों से चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आज वे कोई बयान नहीं देंगे। कल इसी समय संवाददाताओं से लंबी चर्चा करेंगे।
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें एग्जिट पोल से कोई मतलब नहीं है, उन्हें मतदाताओं पर भरोसा है। निर्दलीय प्रत्याशियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की कांग्रेस को कोई आवश्यकता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो पार्टी निर्दलीयों से बात करने का नाटक क्यों कर रही है?