कमलनाथ बोले- पुलिस, पैसा, प्रशासन, ऐसा कोई हथकंडा नहीं जो BJP ने कर्नाटक में नहीं अपनाया, फिर भी 50% पर भी नहीं पहुंच पाए

Monday, May 15, 2023-05:00 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने पुलिस, पैसा, प्रशासन, ऐसा कोई हथकंडा नहीं था जो नहीं अपनाया, लेकिन वह कांग्रेस के 50% पर भी नहीं पहुंचे। कर्नाटक ने बड़ा उदाहरण दिया है कि अब मतदाता समझदार हैं। बजरंगबली के नाम पर कितना प्रचार किया, वह कहां गया?  यह तो कांग्रेस के आसपास भी नहीं आए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कमलनाथ ने कही बड़ी बात कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जी से मेरी लगातार बात हो रही है। डीके शिवकुमार का आज जन्म दिन भी‌ है। मेरी खड़गे जी से भी बात हो रही है। कौन मुख्यमंत्री बने या कौन नहीं मैं इस बाद में नहीं पड़ता।

बजरंग दल पर बैन के किए जाने को लेकर कहा कि मैंने बार बार कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, हम उसी का पालन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो बांटने की, नफरत की राजनीति करता है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है तो हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे, हम वही करेंगे जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा। ये लोग गिल्टी क्यों फील कर रहे हैं, कि हम उन्हें टारगेट करेंगे, यानि उनके मन में ये बात है‌ कि वो गलत हैं।

वहीं केरल स्टोरी पर कहा कि, मैंने केरल स्टोरी नहीं देखी, ना मैं इसके बारे में जानता हूं। Hut के गिरफ्तार आरोपियों के धर्म परिवर्तन कराए जाने वाले मामले पर आम मतदाताओं का पेट इन धर्म के मुद्दों से भर गया है। अब हर मतदाता समझता है कि इनके पास अपना कुछ बताने को नहीं रह गया है। तो धर्म की बातें करने लगते हैं।

• सीएम शिवराज पर हमला

शिवराज सिंह चौहान झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं। मुख्यमंत्री के साथ साथ ये शिलान्यास मंत्री भी हैं। जेब में नारियल लेकर घूमते हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News