कमलनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली खबर...MP कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया वायरल खबर का सच
Friday, Feb 10, 2023-12:29 PM (IST)

भोपाल: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पूर्व सीएम के चुनाव न लड़ने की बात कही गई है। देखते ही देखते ये पोस्ट आग की तरह फैल गई, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। हर कोई हैरान था और इस बात में कितनी सच्चाई है जानने को उत्सुक। आखिरकार कांग्रेस को इस खबर को लेकर जानकारी देनी पड़ी। कांग्रेस ने वायरल खबर को पूरी तरह भ्रामक बताया।
पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि कमलनाथ के चुनाव न लड़ने की ख़बर पूरी तरह ग़लत है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के विषय में कोई घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक है।