MP : मुरैना में धमाके से दहशत, घर की छत टूटी, दीवारें गिरी

Friday, May 09, 2025-07:41 PM (IST)

मुरैना : मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर को एक खाली घर में रखे पटाखे फटने से घर जल गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उपमंडल पुलिस अधिकारी नितिन बघेल ने बताया कि पटाखों के फटने से यहां से 22 किलोमीटर दूर घनी आबादी वाले इस्लामपुरा इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर भागे।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि घर मुन्ना खान का था जो सड़क के उस पार रहता है। पटाखे फूटने के बाद घर में आग लग गई और आंशिक रूप से ढह गया। बघेल ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। बघेल ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पटाखे फूटे होंगे, हालांकि पुलिस सटीक कारण की जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि मालिक के पास पटाखे रखने की अनुमति थी या नहीं। कुछ स्थानीय निवासियों ने संवाददाताओं को बताया कि घर की छत पर पटाखे रखे हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News