कमलनाथ सरकार का तोहफा, निकाले गए संविदा कर्मचारियों को सरकार देगी नौकरी

8/1/2019 6:15:20 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार खास तोहफा देने वाली है। सीएम कमलनाथ ने घोषणा की है कि सभी निकाले गए 5 हजार संविदा कर्माचारियों को नौकरी पर वापस रखा जाएगा। दरअसल, संविदा कर्मचारियों का एक दल सीएम कमलनाथ से मिला था जिसके बाद कमलनाथ सरकार ने इसका एलान किया है। 


आपको बता दें कि इस बैठक में संविदाकार्मियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में महिला बाल, विकास, स्वास्थ्य विभाग और सहकारिता विभाग के अफसर मौजूद थे। सीएम कमलनाथ ने विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभागों में संविदा कर्मचारियों को नियमित पद के हिसाब से 90 फीसदी वेतन देने का निर्देश दिए हैं। अब कोई भी संविदा कर्मी विभागों से निकाला नहीं जाएगा। संबंधित प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट में इनकी सेवाएं ली जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News