जावरा में अमित शाह के दौरे का विरोध करेगी करणी सेना, होगा नगर बंद

10/5/2018 12:07:55 PM

भोपाल : चुनावी समय में एससी -एसटी एक्ट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में इसका अधिक विरोध है, मंत्री-विधायकों के कार्यक्रमों का विरोध कर काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। अब शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। उससे पहले ही करणी सेना ने नगर बंद और काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया है। रतलाम में राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह बरखेड़ी ने कहा कि 6 अक्टूबर को जावरा आ रहे शाह को काले झंडे दिखाकर संशोधित एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ विरोध दर्ज करेंगे।
PunjabKesari
प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर ने तो सभा में जाकर विरोध दर्ज करने की बात कही है। महावीर सेना व करणी सेना ने एससीएसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक नगर बंद का आव्हान कर दिया है। दोपहर 3 से शाम तक बाजार बंद रहेंगे। वहीं अमित शाह की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जावरा आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सपाक्स व करणी सेना के मुद्दे पर दो टूक कहा कि ये हमारे लिए चुनौती नहीं है। जब कांग्रेस से हमें कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हम कांग्रेस को समूल खत्म करते जा रहे हैं तो ये नए संगठन क्या करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News