सबसे ज्यादा वोट दिलाओ तुम्हें मोदी और अमित शाह से मिलाएंगे- बूथ कार्यकर्ता से कैलाश विजयवर्गीय का वादा
Tuesday, May 14, 2024-10:25 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में मतदान हुआ। खास बात यह कि 8 सीटों में से इंदौर में सबसे कम मतदान हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ कार्यकर्ता अनिकेत से फोन पर बातचीत की।
मतदान को लेकर कैलाश ने जानकारी ली। वहीं उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूछ कार्यकर्ताओं को तोहाफा देने की बात भी कही। बूथ कार्यकर्ता अनिकेत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा वोट दिलाने वाले पोलिंग बूथ कार्यकर्ता को तोहफा मिलेगा। उन्हें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करवाएंगे।