पाकिस्तानी महिला ने PM मोदी से मांगी मदद, बोली- मेरा पति पाकिस्तानी होने के बाद भी इंदौर में रह रहा,करने जा रहा दूसरी शादी

Saturday, Dec 06, 2025-05:24 PM (IST)

(इंदौर):पाकिस्तान की एक महिला पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है। दरअसल कराची की रहने वाली निकिता ने एक वीडियो जारी करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। निकिता ने मदद मांगते हुए कहा है कि उसका पति विक्रम पाकिस्तानी होने के बावजूद इंदौर में रह रहा है और दूसरी शादी करने वाला है।

निकिता नागदेव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  निकिता का कहना है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया और पाकिस्तानी नागरिक होने के बाद भी बिना सरकारी इजाजत इंदौर में रह रहा है। महिला ने वीडियो जारी करके भारत से उसके पति को डिपोर्ट करने की मांग की है।

पति पर लगाया रिश्तेदार लड़की से अफेयर का आरोप

निकिता नागदेव पाकिस्तान की रहने वाली है। उसकी शादी विक्रम नागदेव से 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। शादी के विक्रम ने निकिता को भारत ले आया लेकिन यहां पहुंचते पर  निकिता को पता चला कि विक्रम का उसके रिश्तेदार से अफेयर चल रहा है। निकिता ने इसका विरोध किया ।

पाकिस्तानी महिला का कहना है कि वीजा में तकनीकी खामी के चलते पति विक्रम ने उसे अटारी बॉर्डर से वापस कराची भेज दिया और फिर कभी वापिस भारत लाने की कोशिश नहीं की। लेकिन इसी बीच विक्रम ने रिश्तेदार लड़की से भारत में सगाई कर ली और अब वो मार्च 2026 में शादी करने वाले हैं।

महिला ने इंदौर की सिंधी पंचायत मीडिएशन एंड लीगल कंसल्टेशन सेंटर में की थी शिकायत

इसी साल  जनवरी महीन में निकिता ने पाकिस्तान से ही व्हाट्सएप के जरिए इंदौर की सिंधी पंचायत मीडिएशन एंड लीगल कंसल्टेशन सेंटर में विक्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी लेकिन  पंचायत ने उसे इंदौर आकर शिकायत दर्ज करने को कहा,लेकिन निकिता ने पाकिस्तान में ही सुनवाई की बात कही। अब निकिता ने कराची से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उसने पीएम मोदी  से न्याय दिलाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News