करणी सेना की कांग्रेस को वार्निंग, गुजरात पैटर्न पर मिले 10% आरक्षण, नहीं तो होगा BJP जैसा हाल

3/25/2019 6:22:56 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर से करणी सेना सक्रिय हो गई है। प्रदेश के राजगढ़ में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सवर्णो को 10%आरक्षण गुजरात पैटर्न पर कांग्रेस को देना चाहिए। अगर वह कार्य नहीं करते हैं तो जैसे हमने बीजेपी को तीन राज्यो से सफाया किया है, उसी प्रकार हम कांग्रेस का पूरे देश से सफाया कर देंगे । विधानसभा चुनाव के दौरान सवर्ण समाज और करणी सेना ने जो संदेश सबको दिया था, आने वाले 31 मार्च को भी वही बडा संदेश हम भोपाल से देंगे कि हम किसके साथ है, बीजेपी या कांग्रेस। 

PunjabKesari

महिपाल सिंह ने कहा कि 'मध्यप्रदेश की धरती से, फिर से आगाज किया है। वह जाति जिसने बीजेपी को खड़ा किया, वह सवर्ण जो बीजेपी की रीड की हड्डी है, हमारी अनदेखी की गई। जिसका खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ा।' महिपाल ने कहा कि सवर्णों को 10% आरक्षण गुजरात पैटर्न दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो तीन राज्यों में जो हाल बीजेपी का हुआ है वही हाल पूरे देश में कांग्रेस का होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News