प्यार के नाम पर संबंध बनाए...बच्चे को जन्म देने के बाद पीड़िता ने खोले राज, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Friday, Nov 28, 2025-04:00 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले के थाना छुईखदान पुलिस ने एक संवेदनशील और गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला उस समय सामने आया जब स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को सूचना दी कि एक पीड़िता ने 5 दिन के नवजात शिशु को जन्म दिया है।

प्रेमजाल में फंसाकर लगातार दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, घटना 15 मार्च 2025 की है। छुईखदान के देहात-जंगल क्षेत्र की युवती को आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का झांसा दिया। पीड़िता के एससी/एसटी वर्ग से होने की जानकारी होने के बावजूद आरोपी रूपेंद्र यादव (उम्र 24 वर्ष), निवासी देवारीभाठ, थाना खैरागढ़, ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया।इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और हाल ही में 5 दिन पहले उसने नवजात को जन्म दिया।

स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय

नवजात के जन्म की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग से पुलिस तक पहुंची तो वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद 24 नवंबर 2025 को पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध

थाना छुईखदान पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 69 BNS,धारा 3(2)(ट)(क) एसटी/एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और 24 घंटे के भीतर उसे पकड़कर न्यायिक रिमांड पर राजनांदगांव जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News