प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मां से पहली बार कुछ इस तरह मिले खंडेलवाल, लोग जमकर कर रहे तारीफ
Wednesday, Jul 09, 2025-08:34 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पंवार): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल अपनी मां से मिले। मां-बेटे के मिलन के ये भावुक पल अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, बैतूल से चार बार के सासंद रहे विजय कुमार खंडेलवाल के 12 नंवबर 2007 को दुखद निधन हो जाने के बाद उनकी धर्मपत्नी कांति विजय खंडेलवाल की आंखों से पहली बार आंसुओं की धारा बह निकली। ऐसा सार्वजनिक रूप से लोगों ने तब देखा जब उनका छोटा बेटा हेमंत विजय खंडेलवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अपने पुराने घर पहुंचे। जहां पर उनकी मां कांती विजय खंडेलवाल एवं जीवन संगनी ऋतु हेमंत खंडेलवाल महिलाओं की भीड़ में खड़ी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का इंतजार कर रही थी। सोशल मीडिया पर मां-बेटे के इस प्यार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मां मुझे अपने आंचल में समा ले या गले से लगा ले...जैसे कर्णप्रिय गीतों के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने मां की महानता एवं मां के प्यार दुलार को लेकर कमेंटस की बौछार की है। इस वीडियो में खंडेलवाल मां की चरण वंदना कर उनसे गले मिल रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में उनकी धर्मपत्नी ऋतु खंडेलवाल तिलक कर रही है।