महाआर्मन सिंधिया बने MPCA के अध्यक्ष, कमान संभालते ही बोले- गांव कस्बों में दिया जाएगा क्रिकेट को बढ़ावा

Tuesday, Sep 02, 2025-12:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ में आ गई है। महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध एमपीसीए के नए अध्यक्ष चुना गया है। महाआर्यमन एमपीसीए के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी भी निर्विरोध चुनी गई है।

MPCA के अध्यक्ष बनने के बाद महाआर्यमन सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को लेकर बेहतर काम किया जाएगा। गांव-कस्बों में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा।

इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। महानआर्यमन इस पद पर आते ही सबसे युवा अध्यक्ष बन जाएंगे।

बता दें कि शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हुई, लेकिन प्रेसिडेंट पद के लिए कोई और उम्मीदवार सामने नहीं आया था। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी। नई टीम को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News