खंडवा पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे बदमाश को पकड़ा, निकाला जुलूस

Friday, Feb 07, 2025-11:14 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने एक बदमाश का जुलूस निकालकर सारी हेकड़ी बाहर निकाल दी है। गुरुवार को आशापुर पुलिस ने पांच माह बाद आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला आरोपी पर 14 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी ने बकरा और बकरी चुराए थे। उसका केस वापस लेने के लिए घर में घुसकर मारपीट की थी। आपको बता दें 16 अगस्त की रात्रि में आरोपी कपिल पिता कैलाश मालवीया उम्र 26 साल व तरुण पिता कैलाश मालवीया उम्र 22 साल दोनों निवासी साल्याखेडा हाल पुष्पानगर थाना बाणंगगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादीया सुशीला बाई पति दिलीप मालवीया उम्र 32 साल निवासी साल्याखेडा की 7 बकरा, बकरियां चोरी की गई थी।

 जिसमें फरियादीया कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोपी कपिल घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। आरोपी कपिल एवं उसके भाई तरुण द्वारा फरियादीया के पति दिलीप से केस वापस लेने का दबाव बनाने एवं आपसी जमीनी विवाद को लेकर आरोपी कपिल व तरुण ने 9 नवंबर को दिलीप पिता लक्ष्मण मालवीय एवं विनोद पिता लक्ष्मण मालवीया निवासी साल्याखेडा के घर में घुसकर मारपीट की थी व विनोद को लोहे का पंच मारकर जान से मारने की नियत से घर से उठाकर मोटर साइकिल से भग कर मोहन्या भाम के कच्चे रास्ते पर खेत, जंगल में रात के अंधेरे में जान से मारने की नियत से मारपीट की गई थी।

PunjabKesari आशापुर पुलिस मौके पर पहुंचने से आरोपीगण पीड़ित विनोद को अधमरा बेहोश हालात में छोड़कर मौके से भाग गए थे। फरियादी दिलीप की रिपोर्ट पर थाना हरसूद पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस इनकी तलाश में लगी थी।  आरोपी कपिल आदतन अपराधी होने से आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा कुल 14000 रुपये के ईनाम की उद्धघोषणा की गयी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजेश रघुवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लोकेन्द्र सिह ठाकुर एसडीओपी हरसूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार राठौर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजू पाटिल चौकी प्रभारी आशापुर एवं अन्य उपनिरीक्षक निर्मल कन्नोजे थाना धनगांव एवं सायबर स्टाफ की टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी कपिल को गुरुवार को ग्राम डही जिला धार से गिरफ्तार कर न्यायालय हरसूद में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News