वन अमले पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे अतिक्रमणकारी, तीन कर्मचारी घायल
Monday, May 12, 2025-07:42 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर अतिक्रमणकारी वन अमले पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए जिसमें तीन कर्मचारियों को चोट आई। विभाग की ओर से थाने में शिकायत की जा रही हैं। दरअसल खंडवा के गुड़ी रेंज के आमा खुजरी पर अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर चलाकर वन भूमि को खेती के लिए तैयार किया जा रहा था जिसकी सूचना वन अमले को लगी टीम जंगल पहुंची तब तक अतिक्रमण कारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुके थे।
गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अतिक्रमण कारियों ने ट्रैक्टर को रायपुर में छुपाकर रखा है। गुड़ी रेंज का बल रायपुर पहुंचा और ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ लाने लगे। लेकिन वन अमला कुछ ही दूर जाते हैं ग्राम नागौतर के पास 20 से 25 लोगों ने अचानक से उनके ऊपर पथराव कर दिया। उनके हाथ में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी थी। हमला देख वन अमला सहम गया जिसमें तीन कर्मचारी घायल हुए।
अतिक्रमणकारी ने ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे। रेंजर नरेंद्र पटेल ने बताया कि हमलावर पहले से ताक में बैठे थे जैसे ही हम नागौतर पहुंचे पथराव और लाठी डंडों से हमारी टीम पर हमला बोल दिया। इनके साथ महिलाएं भी थी फिलहाल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज कर थाने में शिकायत की जा रही है।