सुबह-सुबह उठी आग की लपटें! खरगोन की मशहूर भगवती स्वीट्स बनी राख, लाखों का नुकसान

Friday, Nov 07, 2025-02:40 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): कसरावद में शुक्रवार सुबह जय स्तंभ चौक स्थित भगवती स्वीट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही देखते ही देखते पूरी दुकान धू-धू कर जलकर खाक हो गई। घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण दुकान में रखी मिठाइयां, फ्रिज, काउंटर और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।

हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News