जानिए कौन है पृथ्वीपुर से भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव

Thursday, Oct 07, 2021-09:41 AM (IST)

निवाडी(कृष्णकांत बिरथरे): पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने युवा चहेरे शिशुपाल यादव पर दांव खेला है। शिशुपाल का मुकाबला कांग्रेस के नितेंद्र सिंह से होगा। शिशुपाल यादव के राजनीतिक जीवन की बात करें को उन्होंने वर्ष 2018 में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से लड़ा था। चुनाव 44416 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे।

PunjabKesari

कौन है शिशुपाल यादव
शिशुपाल यादव मूलतः उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के निवासी है और छात्र जीवन से पढ़ाई और राजनीति में इनकी रुचि रही। इन्होंने एम . ए . पी . एच डी तक शिक्षा प्राप्त की है। शिशुपाल यादव 2013 से मध्यप्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर राजनीति में सक्रिय है और 2018 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के दिग्जय नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर से 7620 वोटों से चुनाव हार गये थे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर 12 अप्रैल 2019 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। तभी से वे पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में काम कर रहे हैं। वर्तमान में शिशुपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News