जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में गोबर की कृष्णमूर्तियों की होगी पूजा, ऑर्डर पर बनाई जा रही मूर्तियां

8/16/2022 5:11:21 PM

रायपुर (शिवम दुबे) : छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के लागू होने के बाद पशुपालक और किसान गोबर का तरह तरह का इस्तेमाल कर रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी आ रही है। इस जन्माष्टमी के खास अवसर पर छत्तीसगढ़ गौमय होने वाला है क्योंकि राजधानी रायपुर में इस बार गोबर से बनी श्री कृष्ण की मूर्तियां बिक रही हैं। कृष्ण जन्माष्टमी श्रीकृष्ण के भक्तों में नया उत्साह लेकर आता है। ऐसे में मुरली मनोहर की ये गोबर से बनी मूर्तियां भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

PunjabKesari

राजधानी रायपुर के गोकुल नगर गौठान में गोबर से बनी श्रीकृष्ण की मूर्तियां ऑडर्स पर लगातार बनाई जा रही है। जिनको और सुंदर बनाने के लिए इसे पेंट कर बाजार में भेजा जा रहा है। गौठान संचालक रितेश अग्रवाल का कहना है कि गोबर से बना हर एक समान चाहे वो ईंट हो चप्पल-लकड़ी हो या मूर्तियां मार्केट में अपनी खास जगह बनाती हैं और इस बार श्री कृष्ण की मूर्तियों की मांग बढ़ गई है। जितने भी गोबर से उत्पाद है उसने प्रदूषण नहीं फैलता हमारा वातावरण शुद्ध रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News