ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर लाखों की धोखाधड़ी, दो युवक गिरफ्तार

Thursday, Jun 12, 2025-12:53 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में दो ठगों ने ऑनलाइन फ्रिज, कूलर ,एसी मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. सभी सामान नामी कंपनियों के बताए जा रहे हैं, पुलिस ने बताया कि दो युवकों अलग - अलग कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान आर्डर करते थे। ऑर्डर आने के बाद यह लोग सामान एक जगह रखने और कुछ सामान दूसरी जगह उतारने का बोलकर लेकर फरार हो जाते थे। दुकान संचालकों ने जब अपने आप को ठगा महसूस किया तो उन्होंने इसकी शिकायत कोहेफ़िज़ा थाने मे दर्ज कराई।

पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर तकनीकी आधार  पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शातिर ठगों से तीन फ्रिज एक कूलर एक एलइडी एक एसी और दो गाड़ियां जब्त की हैं। पुलिस ने बतया की दोनों आरोपी फोन से आर्डर कर कैश ऑन डिलीवरी का बोलकर दुकान से सामान बुलवाते थे.और बिना पैसे दिए सामान लेकर फरार हो जाते थे।

PunjabKesariआरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 3 लाख का माल जप्त किया है.आरोपियों के नाम आरिफ उर्फ नदीम और कैफ खान है और दोनों भोपाल के रहने वाले हैं.पूछताछ में और खुलासा होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News