लालजी टंडन मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में 29 जुलाई को लेगें शपथ
Thursday, Jul 25, 2019-12:19 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यपाल लालजी टंडन 29 जुलाई को मध्यप्रदेश के 23वे राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। लालजी टंडन को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। शपथग्रहण समारोह सुबह 11 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वे प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल रहीं। उन्होंने 23 जनवरी 2018 को राज्यपाल की शपथ ली थी।
लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वह भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। पार्षद से सांसद बनने तक के उनके सफर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बड़ा योगदान रहा है। लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।