बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ा जमीन विवाद: ‘गरीब करोड़पति’ आदिवासी अचानक हो गए लापता
Friday, Oct 24, 2025-12:32 PM (IST)
कटनी। बीजेपी विधायक संजय पाठक के नाम से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। आरोप है कि कटनी, डिंडोरी, उमरिया, जबलपुर और सिवनी के आदिवासियों के नाम पर 1111 एकड़ जमीन खरीदी गई। खास बात यह है कि जमीन खरीदने वाले चार आदिवासी कर्मचारी नत्थू कोल, प्रहलाद कोल, राकेश सिंह गौड़ और रघुराज सिंह गौड़ अब लापता बताए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता दिव्यांशु मिश्रा अंशु के अनुसार, प्रशासन द्वारा आदिवासियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन परिजन ने बताया कि वह घर पर नहीं हैं और मोबाइल भी बंद है।
क्या हुआ नोटिस के साथ:
कटनी कलेक्टर ने 14 अक्टूबर को चारों आदिवासियों को आमदनी का स्रोत, पहचान और बैंक डिटेल प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया।
16 अक्टूबर को हाजिर होना था, लेकिन चारों गैरहाजिर रहे।
दो के घर नोटिस तामील हुए, लेकिन दो के परिजन ने नोटिस लेने से इनकार किया।
अब क्या होगा:
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग इस मामले की जांच कर रहा है। सवाल यह है कि ‘गरीब आदिवासी’ अचानक कैसे करोड़पति बने और जमीन का असली मालिक कौन है।

